नवीनतम :
(i) राजस्थान अधीनस्थ चयन बोर्ड ने ग्रामीण विकास अधिकारी के पद के लिए आवेदन प्राप्त करने की तिथि 11 अक्टूबर, 2021 तक बढ़ा दी है। अब आवेदक 11 अक्टूबर, 2021 तक आवेदन और शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
(i) राजस्थान अधिस्थ चयन बोर्ड ने प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया है। के लिए, पाठ्यक्रम लेख के अंत में लिंक के लिए जाएं।
(ii) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 27 और 28 दिसंबर, 2021 घोषित की गई है। ( Refer notification dated 28 September,2021).
परिचय
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड राजस्थान( RSMSSB recruitments) ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी के पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी किया है। कुल पोस्ट की सांख्य 3896 है। इनमे से 3222 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 674 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इन खाली पदों के लिए सरकार के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं –
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer): नौकरी का विवरण
अधिसूचना का संदर्भ | राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड अधिसूचना दिनांक 06/09/2021 |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन आवेदन |
नौकरी का शहर | पूरा राजस्थान |
नौकरी का राज्य | पूरा राजस्थान |
विभाग का नाम | ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग राजस्थान |
आवेदन जमा करने की शुरुआत की तिथि | 10/09/2021 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय | |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | बाद में सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तिथि | प्रारम्भिक परीक्षा—- 27 & 28 दिसम्बर 2021 मुख्य परीक्षा —– फरवरी, 2022 (संभावित) |
परिणाम की तिथि | बाद में सूचित किया जाएगा |
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments) : ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer): आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, वेतन श्रृंखला
क्रमांक | पद का नाम | रिक्तियों की संख्या | 01.01.2022 को आयु सीमा | वेतन श्रृंखला |
1 | ग्राम विकास अधिकारी | ## 3896 | 18 वर्ष की आयु लेकिन 40 वर्ष से अधिक नहीं | सातवें वेतन आयोग का पे मैट्रिक्स लेवल 6 |
टिप्पणियाँ :- (i) ## आरक्षण नियमानुसार होगा। लेख के अंत में विज्ञापन देखें
(ii) राज्य के अधिवास (State domicile) के लिए आरक्षण का लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।
ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए योग्यता:
1 प्रार्थी:
(क) भारत का नागरिक हो, या
(ख) नेपाल का प्रजाजन हो, या
(ग) भूटान का प्रजाजन हो, या
(घ)ऐसातिब्बती शरणार्थीजो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
(ड.) भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानियातथा जंजीबार), जाम्विया, मालवी, जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरणकर लिया हो।
नोटः–परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख),(ग),(घ),(ड.) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments) : ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer): पात्रता और शिक्षा योग्यता
क्रमांक | पद का नाम | न्यूनतम आवश्यक शैक्षिक योग्यता |
1 | ग्राम विकास अधिकारी | (i) स्नातक या सरकार द्वारा उसके समतुल्य घोषित अर्हता और भारत सरकार के इलेक्ट्रोनिक्स विभाग के नियंत्रनाधिन डिपार्टमेन्ट आफ इलेक्ट्रोनिक्स एक्रीडिटेशन गवरमेन्ट आफ इंडिया (DOEACC) द्वारा आयोजित ‘‘ओ’’ लेवल या उच्च स्तर सर्टिफिकट या व्यावसायिक प्रशिक्षण योजना के राष्ट्रीय परिषद (नेशनल कॉन्सिल) / राज्य परिषद(स्टेट कॉन्सिल) के अधीन आयोजित Computer operator & Programming Assistant (COPA) / Data Preparation and computer software (DPCS) का प्रमाण पत्र या भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से कम्प्यूटर साइंस/कम्प्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त एक पॉलिटेक्निक संस्थान से कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग मे डिप्लोमा या राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड के नियंत्रण में वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित राजस्थान स्टेट सर्टिफिकेट इन इन्फोरमेशन टेकनोलोजी (RS-CIT) कोर्स का प्रमाण पत्र (ii) देवनगरि लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवम राजस्थान की सस्कृति का ज्ञान। |
नोट्स: अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में सभी आवेदकों, जो पहले से ही सरकारी नौकरी में है या सरकारी उपक्रमों में नियुक्त है, उन्हें अपने नियोक्ता को इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व ही लिखित में सूचित करते हुये आवेदन करना चाहिए।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी: आवेदन के साथ भुगतान किए जाने वाले शुल्क का विवरण
क्रमांक | वर्ग | फीस (शुल्क) |
1 | सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग (क्रीमी लेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग | 450/- |
2 | ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर | 350/- |
3 | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष योग्य जन | 250/- |
नोट्स: (i) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग/ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है।
(ii) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है।
(iii) सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा कराते है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
(iv) फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी: फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्कैन और अपलोड करने के लिए दिशा-निर्देश:
फोटो अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश:-
(i) फोटोग्राफ और हस्ताक्षर स्पष्ट नहीं होने पर आवेदन अस्वीकार किया जा सकता है।
(ii) आवेदक को नवीनतम रंगीन फोटो (अधिकतम छः माह पुराना) अपलोड़ करनी चाहिए। मोबाईल व अन्य स्वयं रचित फोटो का उपयोग नही करें।
(iii) फोटो की पृष्ठभूमि (Back ground) सफेद या हल्के रंग की होनी चाहिए।
(iv) फोटो में आवेदक का चेहरा कम से कम 50 प्रतिशत जगह घेरना चाहिए।
(v) फोटो में आवेदक का चेहरा एवं सिर किसी भी कपड़े, छाया, बालों द्वारा ढ़का हुआ नहीं होना चाहिए। आवेदक का सिर, आंख, नाक और ठोड़ी स्पष्ट रूप से दिखाई देनी चाहिए।
(vi) यदि आप चश्मा पहनते है, तो फोटो खिंचवाते समय चश्मा पहन सकते हैं लेकिन चश्में पर चमक (flash) नहीं होनी चाहिए।
(vii) आवेदक की फोटो में काला या धूप का चश्मा नहीं होना चाहिए।
(viii) फोटो जेपीईजी (JEPG) प्रारूप में होना चाहिए एवं इसकी साईज 3.5 cm × 4.5 cm होनी चाहिए।
(ix) फोटो जेपीईजी (JEPG) के पिक्सेल न्यूनतम 240 × 320 एवं अधिकतम 480 × 640 (0.3 मेगापिक्सल) होना चाहिए।
(x) फाईल का आकार 50 के.बी. से 100 के.बी. तक होना चाहिए।
(xi) स्कैन की गई फोटो का आकार 100 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए।
(xii) परीक्षा के समय प्रवेश पत्र/उपस्थिति पत्र पर लगी फोटो आवेदक से मेल खानी चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।
हस्ताक्षर अपलोड़ करने के लिए दिशा-निर्देश :-
(i) आवेदक एक सफेद कागज (A 4 size) पर 7 सेमी चैडाई एवं 2 सेमी ऊंचाइ के एक आयताकार बॉक्स के भीतर काले या गहरे नीले रंग के पेन से हस्ताक्षर करें।
(ii) हस्ताक्षर केवल आवेदक द्वारा किया जाना चाहिए अन्य किसी व्यक्ति के द्वारा हस्ताक्षर मान्य नहीं होगा।
(iii) आयताकार बॉक्स में हस्ताक्षर करने के बाद इमेज को स्केन करवाकर आयताकार बॉक्स तक क्रॉप करने के पश्चात् अपलोड करें।
(iv)परीक्षा के समय प्रवेश पत्र/उपस्थिति पत्र पर किये गये आवेदक के हस्ताक्षर अपलोड़ हस्ताक्षर से मेल खाने चाहिए अन्यथा उम्मीदवार अयोग्य ठहराया जा सकता है।
(v) केवल जेपीईजी (JEPG) प्रारूप को स्वीकार किया जाएगा।
(vi) जेपीईजी (JEPG) के लिए न्यूनतम पिक्सेल 280 × 80 से अधिकतम पिक्सेल 560 × 160 होना चाहिए।
(vii) फाईल का आकार 20 के.बी. से 50 के.बी. तक होना चाहिए।
(viii) हस्ताक्षर का आकार 50 के.बी. से ज्यादा नहीं होना चाहिए
(ix) मोबाईल फोन का उपयोग कर लिया गया हस्ताक्षर का फोटोग्राफ स्वीकार नहीं किया जायेगा।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी: ऑनलाइन कंप्यूटर की नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया (RSMSSB recruitments)
आवेदन प्रक्रियाः-
(i) आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे.
(ii) आवेदन राज्य के निर्धारित ई-मित्रकियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
(iii) अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपनाSSO ID बना ले एवं SSO ID एवं Password चयन प्रक्रिया पूरी होने तक याद रखें।
(iv) यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहलेबोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर click करेगा। फिर, संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply on line पर click करने पर Log in page खुलेगा
(v) Log in page खुलने पर उसमें प्रार्थी का SSO Id एवं Password भरिये.
(vi) पेज खुलने पर उसमें सभी data ठीक से भरियें।
(vii) आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर रिव्यू का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपनी सभी जानकारियों को चेक कर सकते हैं कि कोई गलत जानकारी उसमें ना भरी गई हो। यदि कोई गलत जानकारी भर दी गई हो तो उसे ठीक करेंगे.
(viii) अंतिम ऑप्शन सबमिट का आएगा उस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन की इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
(ix) अभ्यर्थी अपने आनलाईन आवेदन में अपने स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, शैक्षिक योग्यता, फोटो एवं अपने हस्ताक्षर में संषोधन नहीं कर सकेगा।
(x) आनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294.3057541 पर सम्पर्क करें।।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी: ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया (RSMSSB recruitments)
जब आप अपना कंप्यूटर पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं उसको भरने के कुछ समय पश्चात आपको ऐसा लगे कि कुछ उसमें गलती हो गई है तो इसके लिए आप ₹300 का शुल्क वापस भरकर आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वापस से अपने फॉर्म में हुई गलतियों को सही कर सकते हैं।
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा भर्ती (RSMSSB Recruitments): ग्राम विकास अधिकारी: परीक्षा आयोजन की प्रक्रिया (RSMSSB recruitments)
(i) ग्राम विकास अधिकारी के पदों पर भर्ती हेतु परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी। प्रथम चरण में प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।
प्रारम्भिक परीक्षा केवल अर्हक प्रक्रति (Qualifying nature) की होगी। मुख्य परीक्षा में प्रवेश के लिये अर्हित घोषित किये गये अभ्यर्थियों द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा में प्राप्त अंको को मुख्य परीक्षा के बाद उनका अंतिम योग्यताक्रम अवधारित करने के लिये नहीं जोड़ा जायेगा.
(ii) . मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिये जाने वाले अभ्यर्थियों की संख्या इस परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली श्रेणीवार रिक्तियों की कुल संख्या की 15 गुना होगी, किन्तु उक्त रेंज में उन सभी अभ्यिर्थियों को शामिल किया जायेगा, जो उतने अंक प्राप्त करते है जितने की निम्नतम रेंज के लिये नियत किये जायें, मुख्य परीक्षा में प्रवेश दिया जायेगा।
(iii) बोर्ड द्वारा प्रारम्भिक परीक्षा का आयोजन संभवतया माह दिसम्बर 2021 एवं मुख्य परीक्षा का आयोजन संभवतया माह फरवरी 2022 में किया जायेगा। प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा बोर्ड द्वारा आवंटित परीक्षा केन्द्रो पर करवाई जायेगी। बोर्ड के पास परीक्षा की दिनांक एवं स्थान में परिवर्तन करने का अधिकार सुरक्षित है।
परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की स्कीम (RSMSSB recruitments)
ए) परीक्षा 100 अंकों की होगी।
(बी) परीक्षा की अवधि: 02 घंटे
(सी) प्रश्न पत्र बहुविकल्पीय प्रश्न होगा।
(घ) सभी प्रश्न समान अंकों के होंगे।
प्रारंभिक परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया गया है। सिलेबस को डाउन लोड करने के लिए, लिंक पर जाएं: Syllabus Village Development Officer Exam-2021
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट पर अलग से उपलब्ध करवा दिया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक: (RSMSSB recruitments)
आधिकारिक अधिसूचना | Link |
विज्ञापन | https://edupadhai.com/wp-content/uploads/2021/09/Adv_VDO.pdf |
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=EJwE/Y7GD1hMok0YfKTFOtUJMJFGLBa;455611;jbRgWtRe9q4=# |