नवीनतम:
(i) राजस्थान अधिनिस्थ चयन बोर्ड ने परीक्षा का सिलेबस जारी किया है और इसके लिए पाठ्यक्रम लेख अंत में लिंक के लिए जाएं।
(ii) प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 19 दिसंबर, 2021 घोषित की गई है। ( Refer notification dated 28 September,2021).
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जयपुर : संगणक (कंप्यूटर) नौकरी
राजस्थान कर्मचारी बोर्ड राजस्थान( RSMSSB recruitments) ने अर्थिक और सांख्यकी विभाग राजस्थान में computer के पोस्ट के लिए विज्ञापन जारी किया है। कुल पोस्ट की सांख्य 250 है। इनमे से 230 पद गैर अनुसूचित क्षेत्र और 30 पद अनुसूचित क्षेत्र के लिए हैं। इन खाली पदों के लिए सरकार के द्वारा आवेदन आमंत्रित किए गए हैं –
राजस्थान के सामान्य ज्ञान के लिए पढ़ें : https://edupadhai.com/rajasthan-gk/
Also read General knowledge for competitive exam: https://edupadhai.com/gk-for-competitive-exams/
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB recruitments): संगणक (कंप्यूटर): नौकरी का विवरण
अधिसूचना का संदर्भ | राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड अधिसूचना दिनांक 03/09/2021 |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन आवेदन |
नौकरी का शहर | पूरा राजस्थान |
नौकरी का राज्य | पूरा राजस्थान |
विभाग का नाम | अर्थिक और सांख्यकी विभाग राजस्थान |
आवेदन जमा करने की शुरुआत की तिथि | 08/09/2021 |
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि और समय | 07/10/2021 ( 23:59 hours) |
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि | बाद में सूचित किया जाएगा |
परीक्षा की तिथि | 19 दिसम्बर 2021 |
परिणाम की तिथि | बाद में सूचित किया जाएगा |
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB recruitments) : संगणक (कंप्यूटर): आयु सीमा, रिक्तियों की संख्या, वेतन श्रृंखला
क्रमांक | पद का नाम | रिक्तियों की संख्या | 01.01.2022 को आयु सीमा | वेतन श्रृंखला |
1 | संगणक (कंप्यूटर) | ## 250 | 18 वर्ष की आयु लेकिन 40 वर्ष से अधिक नहीं | सातवें वेतन आयोग का पे मैट्रिक्स लेवल 8 |
टिप्पणियाँ :- (i) ## आरक्षण नियमानुसार होगा। लेख के अंत में विज्ञापन देखें
(ii) राज्य के अधिवास (State domicile) के लिए आरक्षण का लाभ मिलेगा। अन्य राज्यों के उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी में माना जाएगा।
कंप्यूटर पद के लिए योग्यता
1 प्रार्थी:
(क) भारत का नागरिक हो, या
(ख) नेपाल का प्रजाजन हो, या
(ग) भूटान का प्रजाजन हो, या
(घ)ऐसातिब्बती शरणार्थीजो दिनांक 1-1-62 से पहले भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से आया था, या
(ड.) भारतीय मूल का व्यक्ति ने जो भारत में स्थाई रूप से बसने के विचार से पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देश कीनिया, युगान्डा और संयुक्त तंजानिया गणराज्य (भूतपूर्व टंगानियातथा जंजीबार), जाम्विया, मालवी, जैर और इथोपिया से भारत में स्थानान्तरणकर लिया हो।
नोटः– परन्तु शर्त यह है कि वर्ग (ख),(ग),(घ),(ड.) से सम्बन्धित प्रार्थियों को भारत सरकार के गृह एवं न्याय विभाग द्वारा प्रदत्त पात्रता का वांछित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB recruitments) : संगणक (कंप्यूटर): पात्रता और शिक्षा योग्यता
क्रमांक | पद का नाम | न्यूनतम आवश्यक शैक्षिक योग्यता |
1 | संगणक (कंप्यूटर) | (i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित या सांख्यिकी या अर्थ शास्त्र में कम से कम एक विषय के साथ स्नातक उपाधि या भारतीय सांख्यिकी संस्थान कोलकाता द्वारा पार्ट-1 (A B C) का प्रमाण पत्र तथा (ii) इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग, भारत सरकार के नियन्त्रणधीन DOEACC द्वारा संचालित ”O” या उच्चतर लेवल का प्रमाण पत्र. या NITELIT नै दिल्ली द्वारा कंप्यूटर संकल्पना का प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम. या व्यावसायिक प्रशिक्षण स्कीम की राष्ट्रीय/राज्य परिषद् के अधीन आयोजित कंप्यूटर ऑपरेटर ऐंव प्रोग्राम्मिक सहायक /डाटा प्रीपेरशन और कंप्यूटर सॉफ्टवेयर प्रमाण पत्र. भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संसथान से कंप्यूटर विज्ञानं/ कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिग्री/ डिप्लोमा/प्रमाणपत्र। या देश में से किसी मान्यताप्राप्त माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से एक विषय के रूप में कंप्यूटर विज्ञानं/ कंप्यूटर एप्लीकेशन के साथ सीनियर सेकंडरी प्रमाण पत्र. या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्तकिसी पॉलिटेक्निक संस्थान से कप्यूटर विज्ञानं और अभियांत्रिकी में डिप्लोमा। या वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय द्वारा राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड के नियंत्रणधीन संचालित राजस्थान राज्यसूचना प्राद्योगिकी में प्रमाण पत्र पाठ्यक्रम। (iii) देवनगरि लिपि में लिखी हिंदी में कार्य करने का ज्ञान एवम राजस्थान की सस्कृति का ज्ञान। |
नोट्स: (i) अनापत्ति प्रमाण पत्र के संबंध में सभी आवेदकों, जो पहले से ही सरकारी नौकरी में है या सरकारी उपक्रमों में नियुक्त है, उन्हें अपने नियोक्ता को इस परीक्षा के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करने से पूर्व ही लिखित में सूचित करते हुये आवेदन करना चाहिए।
(ii) कंप्यूटर रिक्रूटमेंट परीक्षा में निर्धारित न्यूनतम अंक 40 % है।
ऑनलाइन कंप्यूटर की नौकरी के लिए आवेदन की प्रक्रिया (RSMSSB recruitments)
आवेदन प्रक्रियाः-
(i) आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे.
(ii) आवेदन राज्य के निर्धारित ई-मित्रकियोस्क/जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से भरे जा सकते हैं.
(iii) अभ्यर्थी आनलाईन आवेदन करने से पूर्व अपनाSSO ID बना ले एवं SSO ID एवं Password चयन प्रक्रिया पूरी होने तक याद रखें।
(iv) यदि आवेदक ई-मित्र कियोस्क/ जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से आवेदन भरता है तो ई-मित्र/जन सुविधा केन्द्र संचालक सबसे पहलेबोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर recruitment पर click करेगा। फिर, संबंधित भर्ती परीक्षा के सामने Apply on line पर click करने पर Log in page खुलेगा
(v) Log in page खुलने पर उसमें प्रार्थी का SSO Id एवं Password भरिये.
(vi) पेज खुलने पर उसमें सभी data ठीक से भरियें।
(vii) आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म पर रिव्यू का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपनी सभी जानकारियों को चेक कर सकते हैं कि कोई गलत जानकारी उसमें ना भरी गई हो। यदि कोई गलत जानकारी भर दी गई हो तो उसे ठीक करेंगे.
(viii) अंतिम ऑप्शन सबमिट का आएगा उस पर क्लिक करने के बाद आप अपने आवेदन की इस प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
(ix) अभ्यर्थी अपने आनलाईन आवेदन में अपने स्वयं के नाम, माता-पिता के नाम, शैक्षिक योग्यता, फोटो एवं अपने हस्ताक्षर में संषोधन नहीं कर सकेगा।
(x) आनलाईन आवेदन संबंधी समस्याओं के लिये हेल्पलाईन नम्बर 0294.3057541 पर सम्पर्क करें।
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड भर्ती (RSMSSB recruitments): संगणक (कंप्यूटर): आवेदन के साथ भुगतान किए जाने वाले शुल्क का विवरण
क्रमांक | वर्ग | फीस (शुल्क) |
1 | सामान्य वर्ग / ओबीसी वर्ग (क्रीमी लेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग | 450/- |
2 | ओबीसी वर्ग (नॉन क्रीमी लेयर)/ अति पिछड़ा वर्ग/ आर्थिक रूप से कमजोर | 350/- |
3 | अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष योग्य जन | 250/- |
नोट्स: (i) अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क नेट बैकिंग/ए.टी.एम. कम डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-मित्र के माध्यम से जमा करवा सकता है।
(ii) कार्मिक विभाग के परिपत्र क्रमांक प.8(3) कार्मिक/क-2/18 दिनांक 02.05.2018 के अनुसार सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है, के लिये अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के समान ही परीक्षा शुल्क रूपये 250/-देय है।
(iii) सभी वर्ग के ऐसे अभ्यर्थी, जिनके परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम है तथा वें परीक्षा शुल्क रूपये 250/- ही जमा कराते है, ऐसे अभ्यर्थी अपने परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख रूपये से कम होने का सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र पात्रता की जांच एवं दस्तावेज के सत्यापन के समय आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा।
(iv) फीस एक बार जमा होने पर वापिस नहीं लौटाई जायेगी।
ऑनलाइन आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया (RSMSSB recruitments)
जब आप अपना कंप्यूटर पदों के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर रहे हैं उसको भरने के कुछ समय पश्चात आपको ऐसा लगे कि कुछ उसमें गलती हो गई है तो इसके लिए आप ₹300 का शुल्क वापस भरकर आप इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वापस से अपने फॉर्म में हुई गलतियों को सही कर सकते हैं।
कंप्यूटर पद की भर्ती के लिए निर्धारित पाठ्यक्रम और स्कीम निम्न प्रकार से है
S No. | Subject | No. of Questions | Total marks | Examination time |
Part -A | General knowledge | 30 | 30 | 2 hours |
Part -B | Mathematics, economics, statistics | 70 | 70 |
Notes:- (i) There will be 100 MCQ ( Multi Choice Questions) carrying equal marks.
(ii) There will be negative marking. 1/3rd mark will be deducted for each wrong answer.
(iii) Minimum qualifying marks will be 40 % of the total marks.
(iv) Standard of paper will be of Bachelor’s Degree level.
Click for : Syllabus of computer Exam
परीक्षा का पाठ्यक्रम एवं परीक्षा की स्कीम (RSMSSB recruitments)
ग्राम विकास अधिकारी भर्ती की प्रारम्भिक एवं मुख्य परीक्षा की स्कीम एवं विस्तृत पाठ्यक्रम बोर्ड की वेबसाईट पर अलग से उपलब्ध करवा दिया जावेगा।
महत्वपूर्ण लिंक (RSMSSB recruitments)
आधिकारिक अधिसूचना | Link |
विज्ञापन | https://recruitment.rajasthan.gov.in/postdetailsservlet |
राजस्थान में कर्मचारी चयन बोर्ड | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/page?menuName=Home |